April 21, 2025
thhhhu

पानीपत/दीपाली धीमान : ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में गीता यूनिवर्सिटी में आयोजित नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंची महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा की केंद्र व प्रदेश सरकार बेटियों पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है।

 

पानीपत की धरती से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जो नारा दिया था वह पूरा हो रहा है। पानीपत में नार्थ जॉन की 32 यूनिवर्सिटी की बेटियां क्रिकेट खेल रही है। देश की बेटियां आज हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है। आज बेटियों के साथ होने वाले अत्याचार व अपराध के प्रति जागरूक करना होगा। इस दौरान उन्होंने बेटियों के बीच जाकर खूब मस्ती की।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, विधायक प्रमोद विज, प्रो चांसलर निशांत बंसल, प्रो चांसलर अंकुश बंसल, कुलपति डा विकास सिंह, पीवीसी डा गुलशन चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के ओपनिंग मैच में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की टीम ने 6 विकेट से चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की टीम को हरा जीत दर्ज की।

 

विधायक प्रमोद विज ने कहा की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। खेलों की बात करें तो हरियाणा की बेटियों ने ओलिंपिक और अंतराष्ट्रीय खेलों में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बेटियों को शिक्षित करने के साथ खेलों में भी आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र व चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के बीच हुआ 20-20 मैच।

 

जीयू में आयोजित नॉर्थ जॉन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का ओपनिंग मैच कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र व चौधरी चरण यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की टीम ने 6 विकेट गवा कर 115 रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए चौधरी कर्ण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ की टीम 74 रन बनाकर 17 ओवर 4 गेंद खेल कर ऑल आउट हो गई।

 

कुरुक्षेत्र युवेर्सिटी की टीम से महक ने 41 रन पर बना कर नोट आउट रही। मेरठ की टीम से रिया ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश व जम्मू एंड कश्मीर की 32 यूनिवर्सिटी की महिला क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.