करनाल/दीपाली धीमान : उपायुक्त उत्तम सिंह ने नव वर्ष 2025 की जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि नव वर्ष सभी नागरिकों के लिए उमंग और खुशियों से भरा हो। नया साल सब लोगों के लिए उमंग और आशा से भरा होने के साथ-साथ न्यायपूर्ण और सौहार्दपूर्ण हो। करनाल जिला तरक्की के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहें, इस कार्य में जनता का सहयोग जरूरी है।
उपायुक्त ने कहा कि करनाल जिला विकास के मामले में अग्रणी जिलों में शुमार है। हरियाणा सरकार की ओर से पिछले दस वर्षो में नए-नए प्रोजेक्ट मिलें है जिसकी बदौलत करनाल प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सजग है। इसलिए ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। यही कारण है कि प्रदेश में डिजिटल क्रांति के नए युग का सूत्रपात हुआ है।
घर बैठे लोगों को ऑनलाईन सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां की सभी धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं और प्रबुद्ध नागरिकों ने हर मामले में जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग दिया हैं। इसके लिए करनाल जिला प्रशासन सभी नागरिकों का आभारी है।