पशु पालन विभाग से निकाले गए एआई वर्करों को कर्मचारी संगठनों का पूरा समर्थन मिल रहा है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि इन वर्करों के साथ अन्याय किया गया है। सरकार रोजगार देने की बजाए रोजगार छीन रही है। गुरुवार को एआई वर्र्कर वैलफेयर संघका धरना 17वें दिन में प्रवेश कर गया। धरना स्थल पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जंग बहादुर यादव समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि ए आई वर्करों को न्याय दिलाया जाएगा। उनका रोजगार बहाल करवाने के लिए भारतीय मजदूर संघ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।
जंग बहादुर ने कहा कि पशुपालन विभाग में समायोजित करने के बारे में श्रम मन्त्री नायब सैनी व पशुपालन विभाग के उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श का रुख काफी सकारात्मक रहा है। एआई वर्र्कर वैलफेयर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास बांगड़ ने कहा कि ओएसडी की ओर से सकारात्मक आश्वासन वर्करों को दिया है। वर्कर इस बात पर अडिग है कि उन्हें रोजगार मिले तभी वह धरना समाप्त करेंगे। इस अवसर पर करनाल से राजेन्द्र, राकेश, संदीप, राकेश बड़ा गांव, मोहन, सोनीपत से जोगेंद्र , अनिल, बिजेंद्र, प्रवीण, अमित व सुरेश आदी मौजूद रहे।