पानीपत/दीपाली धीमान :डर्मावेव(सुमित स्किन क्लीनिक) को प्रतिष्ठित अटल अचीवमेंट अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया है। उन्हें भारत में सर्वश्रेष्ठ त्वचा, लेजर और बाल प्रत्यारोपण क्लीनिक के रुप में सम्मानित किया गया है। टॉपनॉच फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. सुमित शर्मा और डॉ. मोना शर्मा को खेल राज्य मंत्री रक्षा खड़ेस, आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू और अभिनेत्री काजल अग्रवाल द्वारा अटल अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।
डर्मोटोलॉजी, लेसर व स्किन केयर के क्षेत्र में लीडिंग चेन ऑफ क्लीनिक कैटेगरी में पूरे भारत में बेस्ट क्लीनिक रेंज के रुप में सम्मानित किया गया है। इस दौरान डॉ सुमित शर्मा और डॉ. मोना शर्मा ने कहा कि यह अवॉर्ड मिलना डर्मावेव द्वारा डर्मोटॉलिजस्ट क्षेत्र में सबसे भरोसेमंद और विश्वसनियता को पुख्ता करता है। उन्होंने कहा कि डर्मावेव द्वारा स्किन केयर उपचार में नए मानक स्थापित किए हैं। उनके हर क्लीनिक में उपचार की आधुनिक विधियों का इस्तेमाल किया जाता है।
साथ ही उपचार के पूरा होने के बाद मरीज से संवाद जारी रहता है। बता दें कि अक्टूबर 2007 में एक छोटे से सेटअप से उन्होंने अपने क्लीनिक डर्मावेव की शुरूआत की। वर्ष 2011 में डर्मावेव ने कुरक्षेत्र में अपने नए क्लीनिक की शुरुआत की। 2016 में जम्मू में, 2017 में गाजियाबाद, 2019 में पटना और रांची, 2021 में दिल्ली और 2023 में कैथल में क्लीनिक की शुरुआत की। उन्होंने बताया ककि डर्मावेव लगातार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हुए स्किन केयर में उच्च मानदंडों को स्थापित कर रहा है।