करनाल/दीपाली धीमान : जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा डीएफएससी कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत करनाल शाखा के जिला अध्यक्ष परमानंद खुराना, उपाध्यक्ष एस के पुरी, कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य केपी अग्रवाल, मुख्य अतिथि कर्नल पी एस बिंद्रा ने अपने विचार रखे।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजेंद्र और सतीश ने अपने विचार व्यक्त किये। एस के पुरी ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की गतिविधियों का विस्तृत वर्णन किया। केपी अग्रवाल ने मंच संचालन किया और गाबा ने देशभक्ति के गीत गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। प्रधान परमानंद खुराना ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की स्थानीय स्तर की कार्यवाही का विस्तृत वर्णन दिया।
एएफएसओ राजेंद्र कुमार ने उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का इतिहास एवं कार्य प्रणाली का विस्तृत वर्णन किया। सरकार द्वारा लागू किए गए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के अंतर्गत ग्राहकों को मिलने वाले अधिकार एवं निवारण हेतु उपभोक्ता मामले निपटाने के लिए जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उपभोक्ता फोरम की जानकारी दी।
उन्होंने उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1800-180 -2087 की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि गैस सिलैडर को हमेशा तुलवा कर ही लें और गैस चुल्हा आईएसआई मार्क वाला होना चाहिए । वस्तु की खरीद करते समय उचित रसीद लें, यह आपको सेवा अथवा उत्पाद में कोई कमी पाए जाने पर अपना दावा करने में मदद करती है। कभी भी एमआरपी से ज्यादा मूल्य नहीं दें। मिठाई खरीदते समय डिब्बे का भार वजन में शामिल नहीं होगा।
कार्यक्रम का आयोजन सतीश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर निरीक्षक रणधीर, उपनिरिक्षक विजेंद्र व अमजद एवं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सभी कर्मचारी एवं 300 डीपो होल्डर मौजूद रहे।