December 21, 2024
gmmyyu

करनाल/दीपाली धीमान : गीता यूनिवर्सिटी में टॉपर सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे चांसलर एसपी बंसल, गीता ग्रूप ऑफ़ इंस्टिट्यूट की चेयरपर्सन गीता बंसल, प्रो चांसलर अंकुश बंसल व वीसी डॉ गुलशन चौहान ने विभिन्न विभागों के 38 प्रतिभावान छात्रों कों सम्मानित किया। इससे पूर्व टॉपर छात्रों को पगड़ी पहना कर मैनगेट कैंपस में विजय झुलुस निकला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से किया गया।

 

चांसलर एसपी बंसल ने छात्रों को सफलता के लिए निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की कड़ी मेहनत और लग्न से किया गया कोई भी कार्य विफल नहीं जाता। प्रत्येक छात्र में विलक्षण प्रतिभा छिपी होती है। उसे पहचान कर तरासने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रो चांसलर अंकुश बंसल व गीता ग्रूप ऑफ़ इंस्टिट्यूट की चेयरपर्सन गीता बंसल ने भी छात्रों व अभिभावकों कों संबोधित किया।

 

कार्यक्रम से पूर्व छात्रों कों पगड़ी पहना कर विजय झुलुस निकाला गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों व अभिभावकों ने भी अपने विचार साँझा किए। स्टूडेंट वेलफेयर की डीन डा रेखा नारंग ने बताया की गीता यूनिवर्सिटी में आयोजित टॉपर सेरेमनी कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 38 छात्रों को सम्मानित किया गया।

 

जिसमें बैचलर ऑफ़ फार्मेसी में शिवम भाटिया, डीफार्मा में करिष्मा व सौरभ, बैचलर ऑफ़ साइंस कमेस्ट्री ऑनर्स में अंजलि रानी, बैचलर ऑफ़ एग्रीकल्चर पायल, बीकॉम में रूपिन जैन, मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन से सोनू, बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से रागिनी शर्मा, बैचलर ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज से हिमांशु शर्मा, मास्टर ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज से वीना देवी, बैचलर ऑफ साइंस इन न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स से कनिष्क, मास्टर ऑफ साइंस इन न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स से सृष्टी, बैचलर ऑफ आर्ट्स ऑनर्स इन पॉलिटिकल साइंस से आरती यादव, बैचलर ऑफ आर्ट्स ऑनर्स इन साइकोलॉजी से अंजलि देवी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से ऋषभ, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से दीपक, बैचलर ऑफ फार्मेसी से शिवम सिंघल, मास्टर इन फार्मेसी से प्रीति, बैचलर ऑफ साइंस ऑनर्स इन एग्रीकल्चरल साइंसेज से आरती, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से छवि, मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से सृष्टि, बीटेक सीएसई से कनिका, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन से गिन्नी, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन अक्षय कुमार, एम टेक साइबर सिक्योरिटी से आकाश, मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन से नेहा, न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स से ऐश्वर्या, न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स से रवीना, बीएससी होटल मैनेजमेंट से निकी, बैचलर ऑफ आर्ट्स ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस से निशु, बैचलर ऑफ आर्ट्स ऑनर्स इन साइकोलॉजी से गीतांशी शर्मा, मास्टर्स इन साइकोलॉजी से इति श्री, बैचलर ऑफ साइंस ऑनर्स इन फोरेंसिक साइंस से अन्नू देवी, स्कूल ऑफ साइंसेज एमएससी फोरेंसिक साइंस से सृष्टि सिन्हा, पीएचडी से मुस्कान ने प्रथम स्थान हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.