December 23, 2024
27496187_1570166996402896_805883162_n

पंजाब नाभा जेल ब्रेक कांड का मुख्य आरोपी विक्की गौंडर पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया ! मिली जानकारी अनुसार पंजाब राजस्थान बार्डर पर आज शाम हुई इस मुठभेड़ में विक्की के साथ उसका दोस्त गैंगेस्टर प्रेमा लाहौरिया भी मारा गया है। पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने इस बात की पुष्टी की है ,वही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भी ट्वीट कर पंजाब पुलिस की पीठ थप थपाई है।

आज शुक्रवार की शाम पुलिस के साथ हुए एंकाउंटर में विक्की के एक अन्य दोस्त को भी गोली लगी है, पुलिस ने उसे घायल अवस्था में हॉस्पिटल में एडमिट कराया है ,जिसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है ! चंडीगढ़ से आर्गेनाईज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट ने यह एनकाउंटर किया है ! मिली जानकारी अनुसार इस टीम की तरफ से पिछले 5 दिनों से विक्की गौंडर को ट्रेस किया जा रहा था परन्तु आज जब यह टीम विक्की गौंडर का पीछा करती हुई ढाहनी टूसी हिंदू मलकोट पहुंची तो इनके बीच मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में विक्की गौंडर मारा गया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.