करनाल/दीपाली धीमान : नगर निगम आयुक्त नीरज कादियान के निर्देश पर शहर की सडक़ों पर घूमते बेसहारा पशुओं को पकडऩे का अभियान जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को 16 गाय व नंदियों को पकडक़र फूसगढ़ स्थित नगर निगम की गौशाला में भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए नगर निगम गम्भीर है और इसके लिए ठोस कदम भी उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम समय-समय इस तरह के अभियान चलाता रहा है, परंतु गौशाला व नंदीशाला में क्षमता से अधिक संख्या में होने के कारण अभियान को रोका गया था।
उन्होंने बताया कि बीते माह शहर के अन्य गौशाला संचालकों से हुई बैठक के बाद गौवंश को निसिंग गौशाला करीब 130 गौवंश में स्थानांतरित किया गया था। उसके बाद शनिवार को असंध गौशाला में 59 गौवंशों को स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से फूसगढ़ गौशाला व नंदीशाला में जगह उपलब्ध होगी और शहर में घूमते बेसहारा गौवंश को पकडक़र यहां रखा जा सकेगा।
निगम आयुक्त ने बताया कि बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए नगर निगम योजना बनाकर कार्य कर रहा है। इसके तहत फूसगढ़ स्थित गौशाला व नंदीशाला से पशुओं को अन्य गौशालाओं में भेजकर स्थान बनाया जा रहा है। दूसरी ओर गौशाला व नंदीशाला के विस्तार करने पर भी कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बेसहारा पशुओं को पकडऩे को लेकर सभी सफाई निरीक्षकों व सहायक सफाई निरीक्षकों के नेतृत्व में सभी जोन में अभियान चलाया गया है। इसके लिए एक स्पैशल टीम का गठन किया गया है, जो इस कार्य को कर रही है।
नगर निगम आयुक्त ने डेयरी संचालकों व नागरिकों से पुन: अपील करते कहा है कि वह उपयोग के बाद अपने पशुओं को सडक़ों पर बेसहारा भटकने के लिए न छोड़ें, इससे शहर की सफाई व यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि ऐसे पशुओं को पकडऩे का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।