करनाल/दीपाली धीमान : सिख धर्म के चौथे गुरु श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा) द्वारा बाबा सुखा सिंह कार सेवा व गुरु नानक सेवक जत्था गुरुद्वारा मंजी साहेब के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 33 रक्त दाताओं में स्वेच्छा से रक्त दान किया।
शिविर का उद्घाटन बाबा सुखा सिंह कार सेवा वालों ने गुरु नानक सेवक जत्थे के संयोजक रतन सिंह, निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु व संयोजक एडवोकेट नरेश बराना के साथ मिलकर किया जबकि शिविर में विशेष रूप से शामिल हुए करनाल विधायक जगमोहन आनंद व हरियाणा स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन के सदस्य कपिल अत्रेजा ने भी रक्त दाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जगमोहन आनंद ने सभी को श्री गुरु राम दास जी के पावन प्रकाश पर्व की बधाई दी व इस अवसर पर रक्त दान को पुनीत कार्य बताया। आज के शिविर के संयोजक निफा के सह सचिव जसविंदर सिंह बेदी, वरिष्ठ सलाहकार परमिंदर पाल सिंह, भूपिंदर सिंह व ज़िला सचिव हितेश गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा विगत 24 वर्षों से लगातार रक्त दान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
बेदी ने बताया कि यह वर्ष निफा की स्थापना का सिल्वर जुबली वर्ष है व इस वर्ष में पूरे देश में रक्त दान शिविर लगाये जा रहे हैं। आज का शिविर गुरु नानक सेवक जत्थे के साथ मिलकर लगाया गया है। गुरु नानक सेवक जत्थे की और से भी राजू मिड्डा, अमनदीप सिंह, निफा की और से सतिंदर गांधी,मनिंदर सिंह बब्बू, मुकुल गुप्ता, मुकेश कुमार, इंद्रजीत सिंह, मनजीत सिंह सोनी ने शिविर के संयोजन में सहयोग किया।