करनाल/दीपाली धीमान : पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के निर्देशानुसार वाहन चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए एंटी आटो थेफट टीम द्वारा इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह की अध्यक्षता में वाहन चोरी के मामले में जेल में बंद आरोपी विजय पुत्र जगदीश वासी नेवल थाना कुन्जपुरा, करनाल को दिनांक 25.10.2024 को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफतार कर, आरोपी को माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर पूछताछ की गई जो पूछताछ के आधार पर आरोपी के कब्जे से एक चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद की गई।
आरोपी द्वारा यह मोटरसाईकिल थाना सै0 32-33, करनाल के क्षेत्र से चोरी की गई थी, जिसके संबंध में पहले से ही उक्त थाना में मुकदमा नं- 479 दिनांक 21.08.2024 धारा 305 भा.न्या.सं. के तहत दर्ज है।
इसके संबंध में टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा पिछले महिने ही आरोपी को वाहन चोरी के मामलों में गिरफतार किया गया था, जो पूछताछ पर आरोपी ने दोपहिया वाहन चोरी की 05 वारदातों के संबंध में खुलासा किया था। उनकी टीम द्वारा आरोपी से 04 मोटरसाईकिल पहले ही बरामद कर ली गई थी और अब उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर यह 05वीं मोटरसाईकिल भी बारामद कर ली गई है।