आज दिनांक 26 जनवरी, 2018 को सी. एच. डी. सिटी में स्थित ‘द मिलेनियम स्कूल‘ करनाल में 69 वाँ गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ! इस उपलक्ष्य में छात्रों के अभिभावकों को सप्रेम आमंत्रित किया गया !
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रागंण में तिरंगा फहरा कर किया गया और अपने देश,समाज,संस्कृति व शहीदों के प्रति प्रेम व आदर भाव को दर्शाते हुए देश-भक्ति का परिचय दिया ! ‘द मिलेनियम स्कूल‘ के द्वारा सी. एच. डी. सिटी में इस अवसर पर झाँकी द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई !
बच्चों और अध्यापकों ने देशभक्ति गायन द्वारा सभी का मन मोह लिया, इस दिन सभी ने स्वयं को भारतीय होने पर अत्यधिक गौरवान्वित महसूस किया ! बच्चों की प्रस्तुति देखकर दर्शकों ने असीम आनंद प्राप्त किया !
स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमान संजय जोगाई ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम भारत देश के वासी है जिस स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए कई जवानों ने हँसते-हँसते अपने प्राणों को भी न्योछावर कर दिया उस देश के लिए हमारा कर्त्तव्य बनता है
कि हर व्यक्ति स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाए ताकि स्वच्छ भारत का निर्माण हो सके और सभी ने इस अवसर पर देश को स्वच्छ रखने का प्रण लिया !