करनाल/दीपाली धीमान : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि मतगणना स्टॉफ की दूसरी रेंडमाइजेशन संपन्न हो गई है। इस रेंडमाइजेशन के दौरान मतगणना केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले स्टाफ को विधानसभा अलॉट की गई। मतगणना के दिन 8 अक्तूबर को अलसुबह मतगणना स्टाफ की अंतिम रेंडमाइजेशन की जाएगी, जिसमें उन्हें टेबल अलॉट होगी कि उनकी ड्यूटी कौन सी काउंटिंग टेबल पर रहेगी।
यह कार्य भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य पर्यवेक्षकों व मतगणना पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि 8 अक्तूबर को मतगणना का कार्य शुरू होगा। पांचों विधानसभा में 15 टेबल लगाई जाएंगी, जिसमें 14 काउंटिंग टेबल और 1 आरओ टेबल होगी।
इनके साथ-साथ 20 प्रतिशत रिजर्व स्टाफ की भी रेंडमाइजेशन की गई है। इसके अतिरिक्त पोस्टल बैलेट के लिए करनाल, नीलोखेड़ी, इंद्री और घरौंडा विधानसभा में 7 टेबल लगाई जाएंगी जबकि असंध विधानसभा में सर्विस वोटर अधिक होने की वजह से वहां पोस्टल बैलेट की 11 टेबल लगाई जाएंगी। इनकी रेंडमाइजेशन का कार्य भी आज संपन्न हुआ।
इस दौरान करनाल आरओ अनुभव मेहता, इंद्री आरओ सुरेंद्र पाल, नीलोखेड़ी आरओ अशोक कुमार, असंध आरओ राहुल, घरौंडा आरओ राजेश सोनी, एमडी शुगर मिल हितेंद्र शर्मा, सीटीएम शुभम, एसीयूटी योगेश सैनी, निदेशक आईटी महिपाल सीकरी, संयुक्त निदेशक आईटी कमल त्यागी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।