करनाल/दीपाली धीमान : जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव इरम हसन सोमवार को सिविल अस्पताल पहुंचीं।
जहां उन्होंने नशा निषेध केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नशा निषेध केंद्र में कोई मरीज भर्ती नहीं मिला। एक मरीज ओ पी डी के लिए अस्पताल में उपस्थित था। इरम हसन ने उस मरीज से बातचीत की और उसे नशे से होने वाले नुकसान बारे जागरूक किया और नशे से दूर रहने हेतू प्रेरित किया।
इरम हसन ने बताया कि 10 अक्तूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा सिविल अस्पताल के सौजन्य से तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 9 अक्तूबर को एम डी डी बाल भवन, करनाल, 10 अक्तूबर को तपन सैंटर, नीलोखेड़ी, व 11 अक्तूबर को अपना आशियाना, करनाल में रह रहे बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।