November 5, 2024

करनाल राईस मिलर्स को मार्केट कमेटी करनाल के ऑफिसर ब्लैक मेल कर मांग रहे लाखों रूपए की रिश्वत ,जिले भर के राईस मिलर्स हुए इख्ठा ,जिला सचिवालय पहुँच मार्किट कमेटी के अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी ,SDM को दी शिकायत ,वही रिश्वत मांगने की मंडी सुपर वाईजर की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी हुई वायरल – मार्किट कमेटी करनाल के अधिकारियों द्वारा राईस मिलर्स को किया जा रहा है

ब्लैकमेल ,मांगी जा रही है मोटी रिश्वत ,अधिकारी द्वारा राईस मिलर से रिशवत की मांग करते हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनिए LIVE ,मार्किट कमेटी करनाल के मंडी सुपरवाइजर अरविंद सिंह व अधिकारी सौरभ चौधरी पर रिश्वतखोरी के लगे संघिन आरोप ,मुख्यमंत्री तक पहुँचा मामला ,जिले भर के राईस शेलर्स वालों ने जिला सचिवालय पहुँच SDM को सौंपा ज्ञापन ! सी एम सिटी करनाल के राइस मिलरों ने एक बार फिर से अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला है ! इस बार निशाने पर मार्केट कमेटी करनाल के आफिसर है, आरोप जड़ा है

कि कमेटी के अधिकारी मिल की जांच के नाम पर पैसे मांग रहे हैं ! करनाल राइस मिल्स एसोसिएशन के सदस्यों ने इस संबंध में एसडीएम करनाल नरेंद्र पाल मलिक को एक ज्ञापन सौंप कर उचित कार्यवाही की मांग की है ! एसोसिएशन के प्रधान विनोद गोयल ने बताया कि अधिकारी उन्हें परेशान कर रहे हैं, ऐसे में उनका काम करना भी मुश्किल हो गया है ! प्रधान ने बताया कि मंडी कमेटी के सुपरवाइजर और चंडीगढ़ के कुछ अधिकारी आपसी मिलीभगत कर उन्हें तंग कर रहे हैं !

पिछले दिनों यह अधिकारी एमआर ओवरसीज राईस शैलर के परिसर में जाकर धान की फिजिकल वेरिफिकेशन के नाम पर उनके सभी कागज उठा कर ले गए, 15 दिन हो गए अभी तक कागज वापस नहीं किए और कागज वापिस देने की ऐवज में 20 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं ! वही पीड़ित राईस मिलर राजेंदर रहेजा ने बताया कि जब उनसे बार बार पैसे मांगे गए तो उन्होंने अधिकारी की आवाज रिकार्ड की ! इसमें वह पैसों की मांग कर रहा है, जांच होगी तो रिकॉर्डिग भी सौंप दी जाएगी ! उनकी मांग है कि पैसे मांगने वाले अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए ! क्योंकि मौजूदा हालात में उन्हें काम करना मुश्किल हो रहा है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.