करनाल/दीपाली धीमान : पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के निर्देशानुसार स्कूली छात्राओं को महिला विरूद्व अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए आज जिला पुलिस की काउंसलिंग सेल टीम द्वारा पी.एम. श्री केन्द्रीय विघालय, हरसिंहपूरा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विघालय, पूण्डरी में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इन कार्यक्रमों में छात्राओं को महिला विरूद्व अपराधों की रोकथाम, आत्मसुरक्षा, डायल 112 एप्प, ट्पि मानिटरिंग सर्विस बारे विस्तार से बताया गया। जिला पुलिस की काउंसलिंग सेल इन्चार्ज महिला निरीक्षक राजेश लता द्वारा छात्राओं को बताया गया कि महिलाओं के विरूद्व होने वाले अपराध कौन से हैं व उन अपराधों से महिलाओं के हितों की रक्षा करने वाले कानून कौन-कौन से हैं और किस प्रकार से महिलाएं कानून की मदद ले सकती हैं।
उन्होंने छात्राओं को डायल 112 व दूर्गा शक्ति एप्प और ट्पि मानिटरिंग सर्विस बारे विस्तृत जानकारी दी, छात्राओं को बताया कि जब कोई महिला अकेले यात्रा करती है तो वह अपनी यात्रा के दौरान व हरियाणा पुलिस की निशुल्क दी जाने वाली ट्पि मानीटरिंग सर्विस का लाभ उठा सकती हैं।
इसमें उन्हें पहले डायल 112 पर काल करके अपनी यात्रा का रजिस्ट्शन करवाना होगा, जिसमें उन्हें एक व्टसअप नंबर उपलब्ध करवाया जाता है, जो इस नंबर पर उन्हें पूर्ण विवरण जैसे वह किस वाहन से यात्रा कर रहे है, चालक के संबंधीत जानकारी, निर्धारित रूट व यात्रा शुरू होने का समय व खत्म होने का संभावित समय उस नंबर पर भेजना होगा।
इसके अलावा अपने अन्य किसी पहचान वाले या परिजन का नंबर सांझा करें ताकि आपातकालीन स्थित में उन्हें सुचित किया जा सके। इस दौरान हर 15 मिनट में डायल 112 द्वारा उन्हें काल कर उनकी सकुशलता के बारे जानकारी ली जाती रहेगी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि यदि आपके आसपास किसी अन्य महिला के साथ किसी प्रकार का अपराध हो रहा है तो वे उसके लिए भी दूर्गा शक्ति एप्प से सहायता प्राप्त कर सकती हैं।