December 23, 2024
16 Sept 14
  • करनाल जिला की पांचों विधानसभाओं में अब 55 उम्मीदवार चुनावी मैदान मेः जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह
  • सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार नीलोखेड़ी विधानसभा में, सबसे कम 6 उम्मीदवार इंद्री विधानसभा में
  • करनाल विधानसभा में 12 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव

करनाल, 16 सितंबर – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि करनाल जिला की पांचों विधानसभाओं में अब 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार नीलोखेड़ी विधानसभा में हैं। वहीं असंध विधानसभा में 14 उम्मीदवार, करनाल विधानसभा में 12 उम्मीदवार, घरौंडा विधानसभा में 8 उम्मीदवार और इंद्री विधानसभा में 6 उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार भारतीय निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करें। निर्वाचन आयोग द्वारा अलग-अलग अनुमति के लिए सुविधा एप्लीकेशन बनाया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी उम्मीदवार आनलाइन रैलियों के आयोजन, अस्थायी पार्टी कार्यालय खोलने, घर-घर जाकर प्रचार करने, वीडियो वैन, हेलीकॉप्टर, वाहन परमिट प्राप्त करने, पर्चे बांटने के लिए अनुमति आदि ले सकता है।

करनाल विधानसभा में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी अनुभव मेहता ने बताया कि करनाल विधानसभा में कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापिस नहीं लिया। अब बचे हुए उम्मीदवारों में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद, जजपा प्रत्याशी जितेंद्र रॉयल, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुनील बिंदल, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता विर्क, इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी सुरजीत सिंह, राष्ट्रीय गरीब दल प्रत्याशी प्रदीप सैनी, शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी हरदीप सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी कमल, निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र, निर्दलीय प्रत्याशी नीरू बाला सैनी, निर्दलीय प्रत्याशी यश देव गोयल, निर्दलीय प्रत्याशी वरिंद्र कुमार चावला शामिल है।

इन्द्री विधानसभा क्षेत्र में 6 प्रत्याशी आजमाएंगे अपना भाग्य
एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र पाल ने बताया कि इन्द्री विधानसभा क्षेत्र के लिए 7 प्रत्याशियों में से अब केवल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए है तथा लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार सैनी ने अपना नाम वापिस ले लिया है। बचे हुए उम्मीदवारों में भाजपा के रामकुमार कश्यप, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी राकेश कुमार, इंडियन नेशनल लोकदल व बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार, जन नायक जनता पार्टी व आजाद समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी कुलदीप सिंह, आम आदमी पार्टी के हवा सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी संजय कुमार शामिल हैं।

घरौंडा में 8 उम्मीदवार मैदान में
एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी राजेश सोनी ने बताया कि घरौंडा विधानसभा में 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। दो निर्दलीय उम्मीदवार सूरजभान व श्रवण कुमार ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है। अब बचे हुए 8 उम्मीदवारों में इनेलो प्रत्याशी कृष्ण सिंह उर्फ मन्नु कश्यप, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जयपाल शर्मा, जजपा प्रत्याशी राजपाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह राठौर, भाजपा प्रत्याशी हरविंद्र कल्याण, जन सेवक क्रांति पार्टी प्रत्याशी विक्की, निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कश्यप उपली, निर्दलीय प्रत्याशी भूपिंद्र सिंह शामिल है।

असंध में 14 उम्मीदवार मैदान में
एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी राहुल ने बताया कि असंध विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए है। 3 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित जेजीपी पार्टी से उम्मीदवार माया सिंह ने अपना नाम वापिस ले लिया है। अब बचे हुए उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के योगेंद्र सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शमशेर सिंह गोगी, इंडियन नेशनल लोकदल व बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी गोपाल, आम आदमी पार्टी के अमनदीप सिंह, एनसीपी के वीरेंद्र वर्मा, बुलंद भारत पार्टी के प्रेमचंद, शिरोमणि अकाली दल के हरजीत सिंह, आजाद प्रत्याशी रामफल, आजाद प्रत्याशी जिले राम शर्मा, आजाद प्रत्याशी रेखा, आजाद प्रत्याशी बलजीत, आजाद प्रत्याशी सोनिया, आजाद प्रत्याशी प्रदीप, आजाद प्रत्याशी जयपाल शामिल हैं।

नीलोखेड़ी विधानसभा में 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि नीलोखेड़ी विधानसभा में कुल 18 उम्मीदवारों में से तीन निर्दलीय उम्मीदवारों राधा, मुकेश कुमार और राजिंद्र सिंह ने नामांकन वापिस ले लिया है। अब बचे हुए उम्मीदवारों में आम आदमी प्रत्याशी अमर सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी धर्मपाल, इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी बलवान सिंह, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी भगवान दास, आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी कर्म सिंह, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी प्रत्याशी गौरव बख्शी, राष्ट्रीय गरीब दल प्रत्याशी दीपक कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी दयाल सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी नवीन कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी राज कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी राजीव कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी वेद प्रकाश, निर्दलीय प्रत्याशी सरिता, निर्दलीय प्रत्याशी सुन्दरी, निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्र शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.