करनाल/दीपाली धीमान : पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-02 टीम द्वारा थाना सदर में दर्ज काछवा राईस मिल्ज के सुपरवाईजर की हत्या के मामले में दिनांक 11.09.2024 को गुप्त सुचना के आधार पर दो ओर आरोपीयों 1. अमन पुत्र रामबीर वासी झींझाड़ी थाना सदर और 2. साहिल पुत्र राजेश कुमार वासी भैणीकलां थाना तरावड़ी को तरावड़ी से गिरफतार किया।
दिनांक 12.09.2024 को दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत से 03 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया। दौराने रिमांड पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपीयों से पूछताछ के आधार पर उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए डंडे बरामद किए गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुसंधान अधिकारी स.उप निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आरोपीयों द्वारा राईस मिल्ज में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले अपने साथी आरोपीयों के कहने पर उनके साथ मिलकर सुपरवाईजर की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि मामले में पहले गिरफतार दोनों आरोपीयों द्वारा उक्त आरोपीयों के संबंध में खुलासा किया गया था, लेकिन उपरोक्त दोनों आरोपी उसी दिन से फरार चल रहे थे और जब उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं रहे तो दोनों आरोपी खर्चे के लिए पैसे लेने के लिए तरावड़ी में अपने जानकारों के पास जा रहे थे, उसी समय उनकी टीम ने सुचना पाकर दोनों आरोपीयों को तरावड़ी से काबू कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी साहिल के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज है, जिसमें वह करीब 06 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। आज दोनों आरोपीयों का पुलिस रिमांड खत्म होने पर उन्हें पुनः माननीय अदालत के सामने पेश किया, जहां से उन्हें अदालत के आदेशानुसार जिला जेल भेज दिया गया।