करनाल/दीपाली धीमान : जेसीआई करनाल गोल्ड के द्वारा डायमंड जेसीआई सप्ताह के अन्तर्गत पहले दिन नूर महल में स्कूली बच्चों, टीचर्स एवं जेसी मेंबर्स के लिए कई अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें जेसी विकास अग्रवाल (भिवानी) ने सोलर एनर्जी के ऊपर बहुत ही अच्छी जानकारी दी। उसके बाद राजन चोपड़ा (यूनिक शिक्षा) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ऊपर सभी को जानकारी दी।
जितेंदर सिंह अहलावत (जैनेसिस क्लासेज) एवं गुरजीत सिंह ने युवा पीढ़ी को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी दी। उसके बाद नूर महल के मालिक कर्नल मनबीर सिंह चौधरी को उनके जीवन की उपलब्धियों के लिए बिजनेस इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। तद उपरांत करनाल के विभिन्न स्कूलों के मेधावी छात्रों को प्रतिभा पुरस्कार देकर प्रेरित एवं सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कर्नल मनबीर सिंह चौधरी ने बच्चों को अपने विचारों एवं अनुभव से अवगत कराते हुए जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। संस्था के प्रधान जेसी रवि नन्दन गर्ग ने बताया कि जेसीआई करनाल गोल्ड समय-समय पर तरह-तरह के सामाजिक प्रोजेक्टस करता रहता है जिससे की समाज की जरुरतों को पूरा किया जा सके।
जेसीआई वीक कोर्डिनेटर जेसी अजीत बंसल ने पूरे सप्ताह में होने वाली सभी परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी सप्ताह में वृद्धाश्रम, पौधारोपण, योगा, जुम्बा, ट्रेनिंग इत्यादि प्रोग्राम किये जायेंगे जिससे कि समाज को फायदा होगा।
इस मौके पर जेसी सीए नवीन गुप्ता, जेसी प्रमोद बंसल, जेसी भरत गुप्ता, जेसी आनन्द शर्मा, जेसी नवदीप बंसल, जेसी अजय गुप्ता, जेसी रमेश बंसल, जेसी सुमित गुप्ता, जेसी डॉ. राजीव पंवार, जेसी अमित सिंगला, जेसी नितिन गर्ग, जेसी विश्वास भुटानी, जेसी तरुण गुप्ता, जेसीरीट नेहा गर्ग, जेसीरिट मानसी भुटानी, जेसीरिट मोनिका बंसल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।