करनाल /दीपाली धीमान : पुलिस अधीक्षक करनाल श्री मोहित हाण्डा के निर्देशन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-02 की टीम ने स.उप निरीक्षक सतीश कुमार की अध्यक्षता में गांव कारसा डोड मर्डर मुकदमा नंबर 140 दिनांक 16.05.2024 धारा 148,149,323,452,307,302 भा.द.स. थाना निगदू में कल दिनांक 30.08.2024 को प्राप्त गुप्त सुचना के आधार पर मामले में पांचवें आरोपी शीशपाल पुत्र हरीचंद वासी गांव कारसा डोड को गांव सीतामाई क्षेत्र से गिरफतार किया। पुलिस टीम द्वारा आज आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेशकर दो दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
इस संबंध में इन्चार्ज सी.आई.ए-02 निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि गांव कारसा डोड में पंचायती कुर्सीयों पर बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों द्वारा मिलकर सुरेन्द्र वासी कारसा डोड की हत्या कर दि गई थी। जिसके बाद उक्त मामला दर्ज किया गया व मामले की जांच उनकी टीम को सौंपी गई, उनकी टीम द्वारा मामले 04 आरोपीयों को पहले ही गिरफतार करके जेल भेजा जा चुका है।
उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी की तलाश में उनकी टीम द्वारा काफी मस्कत की गई व कई स्थानों पर दबिश भी दी गई थी और अंत में उन्हें कामयाबी हासिल हुई। आरोपी की रिमांड अवधि के दौरान उससे पूछताछ कर मामले में अन्य आरोपीयों व वारदात में प्रयोग किए गए हथियारों के संबंध में पता लगाया जाएगा।