करनाल/दीपाली धीमान : सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी की कानून व्यवस्था उप समिति की बैठक अंबर प्लाजा में उप समिति के प्रधान विपिन शर्मा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में ट्रेफिक इंचार्ज नरेश विशेष रूप से पहुंचे। सीजीसी के संरक्षक प्रमोद गुप्ता ने कहा कि यातायात सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यातायात पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण चौराहों व स्थानों पर तैनात किया जाए।
इससे जाम से लोगों को निजात मिलेगी। उप समिति के प्रधान विपिन शर्मा ने कहा कि शहर में काली फिल्म व शीशे लगी गाडिय़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस मामले को पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया जाएगा। सदस्य लेखराज गर्ग ने कहा कि पुलिस द्वारा चालान करने के बावजूद भी अभी भी काफी संख्या में मोटरसाइकिलों पर हूटर व पटाखे बजाए जाते हैं।
ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। सीजीसी की चेयरपर्सन अंजु शर्मा ने कहा कि नागरिकों को खुद जागरूक होकर यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। इससे दुर्घटनाएं कम होंगी। इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज नरेश कुमार ने कहा कि यातायात संबंधी शहर में कोई समस्या न आए इसके लिए पूर्ण पर्यास किए जाएंगे।
बैठक में संरक्षक प्रमोद गुप्ता, पूर्व चेयरमैन एलआर चुचरा, सलाहकार संतोष अत्रेजा, वाइस चेयरमैन निरूपमा सदर, उप समिति प्रधान विपिन शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान संजय सैनी, रामलाल अग्रवाल, प्रेम सेठी, लेखराज गर्ग, मनोहर कृष्ण डुडेजा, परमजीत बावा, राजेश नरूला व स्वतंत्र कुकरेजा मौजूद रहे।