करनाल/दीपाली धीमान : हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल के तत्वावधान में कमांडिंग आफिसर कर्नल निक्सन हरनल के मार्गदर्शन में एसबीएस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल के सभागार में आरडीसी परेड के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करनाल के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति से ओतप्रोत सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य एवं सामूहिक एवं एकल गीत की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर कमांडिंग आफिसर कर्नल निक्सन हरनल एवं प्राचार्य हरजीत कौर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कर्नल निक्सन हरनल ने कहा कि एनसीसी में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उनमें न सिर्फ नेतृत्व के गुणों का विकास होता है, अपितु राष्ट्रभक्ति का भी उनके अंतर्मन में संचार होता है।
आरडी कैंप में भाग लेना निश्चित रूप से एक कैडेट का स्वप्न होता है। जिसको एनसीसी साकार करती है। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ. केवल कृष्ण एवं सुदेश रानी ने बताया कि इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जो अच्छी प्रस्तुति देंगे वे ग्रुप लेवल, डायरेक्टरेट लेवल पर अपनी प्रस्तुति देने के बाद आरडीसी परेड के लिए सिलेक्ट किए जाएंगे।
लेफ्टिनेंट डॉ. देवी भूषण, लेफ्टिनेंट ऋचा शर्मा, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर हितेश गुप्ता एवम् प्रतिभा निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट गुरमीत सैनी, ट्रेनिंग ऑफिसर सूबेदार विक्रम सिंह, हवलदार सतपाल, गुड्डू, योद्धा, सुनील सहित एमसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।।