करनाल/दीपाली धीमान : आज पंजाबी राजपूत महासभा द्वारा गांव नगला फार्म में पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में गांव नगला फार्म के सरपंच सुधीर राणा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि पौधे हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं इसलिए हमें पौधे अवश्य लगाने चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। इससे वातावरण भी शुद्ध रहता है।
इस अवसर पर सभा के प्रधान परवीन राणा ने कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति का अंग हैं। प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ माँ के नाम प्रोग्राम के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए ताकि पर्यावरण और धरती संरक्षित रहे।
इस मौके पर सभा प्रधान परवीन राणा, उप प्रधान सुशील राणा, एडवोकेट प्रहलाद चौहान, संदीप कुमार, एडवोकेट सतीश आर्य, सुशील कैलाश, संदीप कुमार, राजिद्र राणा, संदीप राणा, मदन, कृष्ण कुमार, रणधीर, दीपक राणा, संजय राणा तथा राम प्रकाश आदि मौजूद रहे।