करनाल/कीर्ति कथूरिया : अंबेडकर समाज कल्याण सभा की कार्यकारिणी की बैठक अंबेडकर भवन सेक्टर 16 में हुई। अध्यक्षता सभा के प्रधान अमर सिंह पातलान ने की। बैठक में कहा गया कि सभा सरकार के ऐसे फैसलों का विरोध करेगी, जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग को दो भागों में बांट कर अनुसचित जन जाति वर्ग बनाने की कोशिश की जाएगी।
ज्ञात हुआ है कि हरियाणा में अनुसूचित जन जाति वर्ग का गठन कर अनुसुचित जाति दो दो वर्गों में बांटने का प्रयास है। हरियाणा में कोई अनुसुचित जन जाति वर्ग नहीं है। सभी अनुसुचित जाति का एक ही वर्ग है।
सभा ने सरकार से मांग की है कि एचसीएस में भर्ती के लिए अनुसुचित जाति वर्ग के लिए लिखित परीक्षा में 45 प्रतिशत अंक लेने पर रोक लगाई जाए तथा संविधान में दिए गए प्रावधान के अनुसार अनुसुचित जाति वर्ग को लिखित परीक्षा में पांच प्रतिशत की छूट दी जाए ताकि अनुसुचित जाति के एचसीएस के सभी रिक्त स्थान भरे जा सके।
सरकार ने विगत कुछ वर्षों से एचसीएस में लिखित परीक्षा हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के लिए भी सामान्य वर्ग के बराबर 45 प्रतिशत अंक की शर्त अनिवार्य कर दी है, जिससे अनुसूचित जाति के एचसीएस के पद रिक्त रह गए हैं।
सभा ने सरकार ने यह भी मांग की है कि तृतीय श्रेणी व द्वितीय श्रेणी के कर्मचारी को पदोन्नति देकर एचसीएस भर्ती करने पर अनुसूचित जाति वर्ग का 20 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए, क्योंकि विभागीय श्रेणी के तृतीय व द्वितीय श्रेणी से सीधे एचसीएस पद पर लेना यह पदोन्नति में नहीं आता।
यह भर्ती में आता है। इस अवसर पर अमर सिंह रंगा, ओमप्रकाश जास्ट, बलराज रंगा, ब्रह्म दत्त, दया प्रकाश, कृष्ण डांडे, जिले सिंह बेरवाल, देशराज डौंकल, माईचंद डौंकल, मनीष भानखड़ व सोरण सिंह बांगड़ मौजूद रहे।