November 23, 2024

करनाल/कीर्ति कथूरिया :   आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संपूर्ण भारतवर्ष में ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग सभी देशों में योग दिवस को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया l

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना चौहान रायसन ने तरावड़ी की इको सिटी में भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित तीन दिन के योग शिविर में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की l इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में 21जून, 2015 को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने राजपथ, नई दिल्ली से जो अलख जगाई थी, उसके परिणाम स्वरूप आज योग दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग सभी देशों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है l

आगे उन्होंने बताया कि उनको भाजपा महिला मोर्चा की ओर से प्रदेश स्तर पर हर जिले मे आज योग करवाने हेतू प्रदेश का संयोजक बना कर जो दायित्व दिया गया था, उसके चलते उन्होंने प्रत्येक जिले में सभी महिला मोर्चा की अध्यक्षों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सबसे वार्तालाप करके नीचे स्तर पर योग करवाने के लिए प्रेरित किया और आज महिला मोर्चा की ओर से पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर योग करवाया गया l

इसी कड़ी में उन्होंने खुद भी तरावड़ी की इको सिटी में आयोजित एक योग शिविर के कार्यक्रम में भाग लिया l इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने बताया कि आज जो योग दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों में इतने विशाल स्तर पर मनाया जा रहा है, इसका श्रेय माo प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी को जाता है, क्योंकि इसकी शुरुआत 21 जून, 2015 को माo मोदी जी ने राजपथ, दिल्ली से लगातार 35 मिनट तक 21 आसन करके की थी,

जिसका अनुसरण आज दुनिया भर के लोगों द्वारा किया जा रहा हैl आगे उन्होंने योग की महता को बताते हुए बताया कि योग ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें हम सब अपने मन, शरीर और आत्मा को एक साथ लाने का प्रयास करते हैं, जिसका अभ्यास लगभग 5000 वर्षों से हम करते आ रहे हैं औऱ बताया कि योग को विभिन्न 6 श्रेणी जैसे हठयोग, राजयोग, कर्मयोग, ज्ञान योग इत्यादि में बांटा गया है औऱ योग के लाभ का जिक्र करते हुए कहा कि नियमित योग करनें से बहुत फायदे होते हैं

जैसे बिना दवाई के बीमारियों को भगाना, दर्द से राहत पाना, मन को शांत रखना और सकारात्मक विचारों एवं ऊर्जा के साथ अपनी दिनचर्या को कायम रखते हुए हम स्वस्थ रह सकते हैं और कहा कि आज निःसंदेह भारत को विश्व गुरु का खिताब अगर मिला है तो इसका श्रेय भी हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी को ही जाता है, जो आज दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस श्रीनगर में मना रहे हैं और देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अलग-अलग स्तर के संयोजक बनाकर इस कार्यक्रम को संपन्न किया जा रहा है l

आगे उन्होंने फक्र महसूस करते हुए बताया कि उन्होंने प्रदेश स्तर पर हर जिले में योग दिवस के अवसर पर योग करवाने हेतु दी गयी जिम्मेदारी के तहत लगन और निष्ठा के साथ प्रत्येक जिले में इस प्रकार के आयोजन करने के लिए महिला मोर्चा की सक्षम बहनों को जिम्मेदारी देकर सफलतापूर्वक प्रोग्राम करवाए हैं
आगे अवसर पर उन्होंने विशेष तौर पर नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि युवा नशे की लत को छोड़कर योग को अपनाए और अपना जीवन स्वस्थ बनाए l

इस अवसर पर पूर्व विधायक भगवान दास कबीर पंथी, डबल चाबी चावल के निर्माता और प्रसिद्ध समाज सेवी पंकज गोयल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष योगेश मिडडा, मनोज कामरा, देवेन्द्र कामरा के इलावा शहर के बहुत सारे गणमान्य लोग एवं महिलाओं ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.