पानीपत/कीर्ति कथूरिया : गीता यूनिवर्सिटी के फॉरेंसिक साइंस विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक पुलिस समिट के समापन पर पानीपत के विभिन्न थानों से आए हुए करीब 30 सब इंस्पेक्टर व जीयू के स्टाफ सदस्यों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
समापन पर पुलिसकर्मियों ने दो दिन के प्रशिक्षण के दौरान अपने अनुभव को साझा किया। दूसरे दिन साइबर क्राइम व फोरेंसिक साइंस की बारीकियों से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम के समाओन की अध्यक्षयता पीवीसी डा गुलशन चौहान ने की व संचालन फोरेंसिक साइंस के हैड डा जसकरण सिंह ने किया।
साइबर क्राइम विशेषज्ञ सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा की आजकल साइबर क्राइम के करने वाले अपराधी नए नए तरिके निकल रहे है। पढ़े लिखे लोगो को निशाना बना रहे है। लालच में आकर हम साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। हमे सतर्क रहना होगा और दूसरों को भी जागरूक करना होगा। साइबर ठगी से बचने के विभिन्न तरीके पुलिसकर्मियों को बताएं।
इस दौरान डा जसकरण सिंह नए पुलिसकर्मियों को फॉरेंसिक साइंस की बारीकियों से रूबरू कराया। उन्होंने फिंगर प्रिंट, फुट प्रिंट उठाने, सबूत को एकत्रित करना, विभिन्न प्रकार के ड्रग्स, बाल अपराध व क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन के विषय में जानकारी दी।
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने सवालों के माध्यम से अपनी जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर जीयू के पीवीसी डा गुलशन चौहान व फोरेंसिक साइंस के हेड डा जसकरण सिंह ने कार्यशाला में पहुंचे करीब 30 पुलिसकर्मियों व स्टाफ सदस्यों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।