करनाल/इन्द्री/कीर्ति कथूरिया : एसडीएम अशोक कुमार की अध्यक्षता में नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा परिवार पहचान पत्र डाटा वेरिफिकेशन व अपडेशन के लिए रविवार को एसडीएम कार्यालय व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों शिविरों में परिवार पहचान पत्र की लगभग 66 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 62 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया है तथा शेष शिकायतों का समाधान भी शीघ्र कर दिया जाएगा। इसके अलावा शिविर में 57 बुजुर्गो की बुढ़ापा पेंशन भी लगाई गई।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में तथा शहरी क्षेत्र के लिए शिविर एसडीएम कार्यालय में लगाया गया। उन्होंने बताया कि यह शिविर 22 जून 2024 तक लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर में आमजन जन्म तिथि की वेरिफिकेशन, नेम डेमो-ओथेंटिक वेरिफिकेशन, वैवाहिक स्थिति सत्यापन, फैमिली स्ट्रक्चर अनवाटिड व अनटैग वेरिफिकेशन, व्यवसाय, डुप्लीकेट मोबाईल नंबर, बैंक अकाउंट, जाति वेरिफिकेशन, फैमिली आईडी करेक्शन वेरिफिकेशन का कार्य किया जायेगा। इस शिविर में गुरसिख और नीलम सैनी खंड इंचार्ज के तौर पर रहे।