करनाल/कीर्ति कथूरिया : डीसी क्लासेस आई ऐ एस एंड डिफेंस एकेडमी जो यूपीएससी, आईएएस, आईपीएस, एचसीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक प्रमुख कोचिंग संस्थान है। इन्होने आज 16 जून 2024 को एक विशेष यूपीएससी मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया।
इस सेमिनार में विशेष रूप से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 60 (AIR 60) हासिल करने वाले अभिमन्यु मलिक ने अपने अनुभव और तैयारी की रणनीतियों को साझा किया।
अभिमन्यु मालिक जो डीसी क्लासेस के छात्र रहे हैं अपनी मेहनत और समर्पण से यूपीएससी परीक्षा में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस सेमिनार में उन्होंने छात्रों को अपनी यात्रा के दौरान आने वाली चुनौतियों संघर्ष और सफलता के मंत्र के बारे में बताया। उन्होंने सही अध्ययन सामग्री का चयन, समय प्रबंधन और परीक्षा की तैयारी के दौरान मानसिक स्थिरता बनाए रखने की महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किये।
डीसी क्लासेस के निदेशक दिनेश चोपड़ा और यूपीएससी विंग की निदेशक प्रीति राणा ने इस सेमिनार को छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।उन्होंने कहा अभिमन्यु मलिक की सफलता हमारे संस्थान के लिए गर्व की बात है। यह सेमिनार उन सभी छात्रों के लिए एक बेहतरीन अफसर है जो यूपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
सेमिनार में छात्रों ने अभिमन्यु से सीधे सवाल पूछने का अवसर प्राप्त किया और उनकी सफलता की कहानी से प्रेरणा ली। डीसी क्लासेस व् डिफेंस एकेडमी आयोजन के लिए सभी छात्रों और अभिभावकों को आमंत्रित किया था जिन्होंने बड़ी संख्या में इसमें भाग लिया।
विख्यात ग्लोबल फाउंडेशन इंडिया के संस्थापक राकेश सचदेवा , ट्रस्टी डॉ कृष्ण अरोड़ा , खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गुरिंदर सिंह , गोवेर्मेंट कॉलेज से मलिक जी उपस्थित रहे। जो बच्चे यू पी एस सी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर है उनको वी जी ऍफ़ आई संस्था सहायता करेगी जिसके लिए आप डी सी क्लासेज से संपर्क कर सकते है।