करनाल /कीर्ति कथूरिया : भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समित्ति व महिला पतंजलि योग समिति द्वारा 15 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इंडस पब्लिक स्कूल सेक्टर आठ में किया जा रहा है। भारत स्वाभिमान न्यास करनाल के जिला प्रभारी सोमनाथ अरोड़ा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक योग पहुंचाना है तथा स्वामी रामदेव के विश्व स्वास्थ्य मिशन को सफल बनाना है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान पतंजलि से प्रशिक्षित योग शिक्षक और आयुर्वेद एवम प्राकृतिक चिकित्सकों द्वारा तथा, अक्यूप्रेसर, बंध, मुद्राओं आदि के विशेषज्ञों द्वारा स्वस्थ जीवन जीने के तरीके बताए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष से ऊपर के सभी लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवम महिला पतंजलि की वरिष्ठ पदाधिकारी सुनीता नरवाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के साथ इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विशाल योग शिविर ओपीएस विद्या मंदिर सेक्टर 13 करनाल में आयोजित किया जाएगा। इस योग शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से बड़े ही विद्वान आचार्य डॉ संजय योगी को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पतंजलि करनाल के सभी प्रभारियों, कार्यकर्ताओं, शिक्षकों की विशाल बैठक भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ा की अध्यक्षता में बुलाई गई। कार्यक्रम को सफल एवम भव्य बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करना शुरू कर दिया है।
इस अवसर पर अशोक महेंद्रू, सुदेश गुसाईं, पवन अग्गरवाल, गुलशन शर्मा, राज रानी मैहला, राज अरोड़ा, बबिता वत्स, शाम सुंदर ताग्रा, डॉ सतीश, बीनू मेहता, कांता कम्बोज, शालू, कृष्ण मान, राम सिंह दुआ, उर्मिला व धर्मपाल पांचाल आदि मौजूद रहे।