December 23, 2024
f4

करनाल/कीर्ति कथूरिया :  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश की सभी सड़कों का 31 अगस्त तक सुदृढ़ीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही टैंडर प्रक्रिया की अवधि को भी सात दिन करने के आदेश दिए हैं। इस निर्धारित समयावधि के बाद प्रदेश की एक भी सड़क खस्ताहाल में नजर नहीं आएगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को देर सायं करनाल लघु सचिवालय में अधिकारियों को एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने पर अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अब आगामी चुनावों से पहले लंबित विकास कार्यों और योजनाओं को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाएगा।

इसके साथ ही अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों के साथ-साथ समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं और छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी अधिकारियों को प्रत्येक व्यक्ति को पूरा सम्मान देना है, उनकी समस्या को सुनना है और समाधान करना सुनिश्चित करें। इस मामले को अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ लेंगे अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही नजर आई तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि सीएम आवास पर वे स्वयं रोजाना 1500 से ज्यादा लोगों की समस्याएं उनके बीच जाकर सुनते हैं और पूरा मान-सम्मान देकर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है। जब व्यक्ति की बात को पूरे मान-सम्मान के साथ सुनेंगे तो निश्चित की लोगों की समस्याओं और शिकायतों के ग्राफ में गिरावट आएगी।

उन्होंने परिवार पहचान पत्र, प्रोपर्टी आईडी, एनडीसी, बिजली विभाग तथा पुलिस विभाग से संबंधित तमाम समस्याओं पर विशेष फोकस देकर समाधान करने के आदेश देते हुए कहा कि वृद्ध व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष होने के तुरंत बाद समाज कल्याण विभाग के अधिकारी वृद्ध के घर जाकर आयु को सत्यापित करें और चिंता करके पेंशन बनाने का काम करें।

इसी तरह बीपीएल कार्ड, पीपीपी की आय सत्यापित करने पर विशेष फोकस रखें और एलडीएम बैंक से संबंधित समस्या को भी तुरंत दूर करवाएं। उन्होंने तहसीलदार और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों को आदेश दिए कि टोकन लगाने के बाद व्यक्ति की रजिस्ट्री कार्य पूरा करवाना सुनिश्चित करें अगर इस बाबत शिकायत मिली तो दोषी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टैंडर हासिल करने के बाद गलत काम करने और कार्य को बीच में लटकाने में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाए इतना ही नहीं जरूरत पड़े तो ठेकेदार की सम्पत्ति को भी अटैच किया जाए। घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गंभीरता के साथ आम नागरिक की दिक्कतों को दूर करने का कार्य कर रहे हैं ताकि प्रदेश में एक अच्छी व्यवस्था को बनाया जा सके।

इस जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया और भविष्य में भी आपसी तालमेल के साथ अच्छा कार्य करेंगे और मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करेंगे। उन्होंने यमुना बैल्ट से सटे गांवों में बाढ़ से बचाव कार्य को मानसून सीजन से पहले पूरा करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

उपायुक्त उत्तम सिंह ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ अन्य मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी अधिकारी पूरी मेहनत और लगन के साथ विकास कार्यों को पूरा करेंगे और समाधान शिविरों के दौरान लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान करना सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर विधायक हरविंद्र कल्याण, उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, एडीसी अखिल पिलानी, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा नेता जगमोहन आनंद, प्रो. वीरेंद्र चौहान, जिला कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, उपाध्यक्ष राजबीर शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सीएचडी सिटी की स्वच्छता और सड़कों सहित अन्य समस्याओं को शीघ्र किया जाए दुरूस्त
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सीएचडी सिटी के लोगों को स्वच्छता, सड़कों और बिजली की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए डीटीपी, नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारी शीघ्र एक प्रस्ताव तैयार करें ताकि लोगों की समस्याओं को शीघ्र अति शीघ्र समाधान हो सके।

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में जल्द होगी चिकित्सकों की कमी दूर
मुख्यमंत्री ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक को आदेश दिए कि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों, प्रशासन में स्टाफ को लेकर एक सूची तैयार करें। इस मेडिकल कॉलेज के रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को जल्द भरा जाएगा और स्टाफ की कमी को एचकेआरएन के माध्यम से नियमानुसार भरा जाएगा। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में जितनी भी समस्याएं हैं उनको आगामी 7 दिनों में दूर किया जाएगा।

बरसातों से पहले तालाबों, नालों की साफ-सफाई करवाना करें सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि करनाल जिले में जितने भी तालाब ओवरफ्लो हैं, उनकी सफाई करवाई जाए और सफाई के कार्य को बरसातों से पहले किया जाए। इसके अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी घरौंडा के आसपास चल रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करें ताकि बरसातों में लोगों को बरसाती पानी की समस्या से न जूझना पड़े। इस कार्य को 30 जून से पहले पूरा करना सुनिश्चित किया जाए।

अशोका नर्सरी पार्क के साथ-साथ अन्य पार्कों का किया जाए सौंदर्यीकरण
मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के अधिकारियों को आदेश दिए कि करनाल शहर को स्मार्ट सिटी की लुक देने पर विशेष फोकस किया जाए। इस शहर की अशोका नर्सरी पार्क के साथ-साथ अन्य सभी पार्कों की सजावट, घास, जिम तथा अन्य विकास कार्यों को पूरा किया जाए।

39 कॉलोनियों के रैगुलर होने पर शीघ्र होंगे विकास कार्य शुरू
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए कि कॉलोनियों में जितने भी विकास कार्य लंबित पड़े हैं, उन विकास कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। इस शहर में 39 कॉलोनियों को नियमानुसार शीघ्र ही रैगुलर किया जाएगा और इन कॉलोनियों को विकसित करने के लिए नगर निगम की ओर से योजना तैयार कर ली गई है। कॉलोनियों के रैगुलर होते ही विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। इसके अलावा नगर निगम के अधिकारी पुराने समय में बने मकानों के डैव्लेपमेंट चार्जिज को लेकर रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके और लोगों को राहत दी जा सके। इस शहर में विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.