करनाल/कीर्ति कथूरिया : ओ. पी. एस. विद्या मंदिर, करनाल के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करके एक बार फिर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया। इस वर्ष भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
उच्चतर अंकों की श्रृंखला में कॉमर्स से अनन्या 97.8 प्रतिशत, नॉन मेडिकल से अमित सिंह और जतिन ठकराल ने 97.2 प्रतिशत एवं कला सकाय में सौम्या मित्तल 96.4 प्रतिशत , मेडिकल में ज़वैना ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
कॉमर्स में अनन्या के अतिरिक्त देवांश ने 96.8, चाहत ने 96.6, देविका 95.8 आदित्य जैन 95, केशव 94.4, मानसी 94, प्रतीक 93.8, दीक्षा 92.2, मौली और प्रियांशी 91.6, मोक्ष 91.2, इशिता ने 91 प्रतिशत अंक लिए।
वाणिज्य संकाय
(नॉन मेडिकल) में अमित सिंह व जतिन ठकराल के अतिरिक्त सुहानी तुली ने 95.6 प्रतिशत, यश चावला 95.4 प्रतिशत, भव्य धमीजा 93.6 प्रतिशत, प्रभकीरत एवं दक्ष 93 प्रतिशत अंक लिए। भानु ,भव्य चावला व ज्योत्सना महाजन 92.2 प्रतिशत, कीर्ति 91.8, अभिमन्यु ने 90.8, गुरनूर कौर 90.4, युवराज जुनेजा व वंशज मित्तल ने 90 प्रतिशत अंक लिए।
मेडिकल के अंतर्गत ज़वैना ने 96.2 प्रतिशत, अतुल 92.2 प्रतिशत, भवनेश 90.2 प्रतिशत अंक लिए।
कला संकाय में सौम्या मित्तल ने 96.4 प्रतिशत, तमन्ना ने 95.4 प्रतिशत, कुसुम 93.8 प्रतिशत, सार्थक साहू 92.4 प्रतिशत, गोपिका 92.2 प्रतिशत, प्रिया 91.6 प्रतिशत, महिमा ने 90 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन सुषमा बंसल जी ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डायरेक्टर) अमन बंसल जी ने भी इस सफलता पर बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह अभिभावकों का विद्यालय पर अटूट विश्वास का प्रतिफल है, जो आज सफलता के रूप में सामने आया है। विद्यालय की शिक्षा निदेशिका (एकेडमिक डायरेक्टर) पूर्ति बंसल जी ने इस सफलता पर कहा कि यह विद्यार्थियों के अथक परिश्रम के साथ-साथ अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन का ही परिणाम है।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या जसजीत सूद जी ने सभी बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि सतत् परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। निरंतर परिश्रम करने से हम किसी भी कठिनाई पर विजय पा सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों के साथ-साथ बच्चों ,अध्यापकों व विशेष तौर पर समन्वयक (कोऑर्डिनेटर)श्रीमती आशीष जुनेजा जी को बधाई दी। जिनके सकारात्मक प्रयास सदैव विद्यालय को आगे बढ़ाने में सहायक रहे हैं।