करनाल/कीर्ति कथूरिया : संजीव बंसल उजाला सिग्नस अस्पताल, करनाल की तरफ़ से टैगोर बाल निकेतन स्कूल, सेक्टर 6, करनाल में वर्ल्ड अस्थमा डे के उपलक्ष में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर (सेहत चौपाल) का आयोजन किया गया,
जिसमे संजीव बंसल उजाला सिग्नस अस्पताल की टीम ने आके अपनी सेवाए दी, डॉ आबिद अमीन भट्ट (एमडी मेडिसिन) (मेडिकल डायरेक्टर) द्वारा स्कूल के सभी स्टाफ को स्वास्थ्य से संबंधित सलाह दी और सात ही सात मुफ़्त शुगर, मुफ़्त बीपी टेस्ट और फेफड़ों की क्षमता(पीएफटी) की जाँच की गई और उसकी अहमियत समझाई गई ।
शिविर में लगभग 100 से अधिक लोगो ने इसका का लाभ उठाया। इस शिविर में डॉ आबिद अमीन भट्ट ने मुख्य रूप से अस्थमा की जांच एवं ईलाज के बारे में बताया गया।
इस अवसर मुख्य रूप से स्कूल चेयरमैन आर.एम. रहेजा, एडमिन. कर्ण रहेजा, स्कूल के प्रिंसिपल राजन लाम्बा, स्कूल के अध्यापक-अधिपकाएं भी उपस्थित रही।