महाराणा प्रताप स्मृति भवन समिति करनाल की आम सभा सेक्टर-8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में हुई। इसमें जिलेभर से बिरादरी के लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि विधायक श्याम सिंह राणा ने शिक्षा व खेल में समाज का नाम रोशन करने वाले 72 युवक व युवतियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह समाज की शान हैं। हमें इन पर गर्व है। आह्वान किया कि दूसरे भी इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। ग्रामीण क्षेत्रों के 80 प्रतिशत व शहरी क्षेत्रों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को यह सम्मान मिला। वहीं खेलों में राज्य स्तर पर प्रथम व राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जिले के खिलाड़ियों को भी समिति ने पुरस्कृत किया। समिति के अध्यक्ष कर्नल देवेंद्र सिंह ने पदाधिकारियों के साथ महाराणा प्रताप स्कूल के निर्माण पर विचार-विमर्श किया। समाज के सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया कर शीघ्र स्कूल खोलने की मांग की। मुख्य अतिथि श्याम सिंह राणा ने कहा कि सभी जिलों में यह स्कूल खोले जाएं। समाज के लोग महाराणा प्रताप के जीवन से प्ररेणा लें और देश को आगे बढ़ाने का काम करें। इस अवसर पर समिति के युवा अध्यक्ष मनोज राणा, कुलदीप राणा, डॉ. एनपी सिंह, भूप सिंह राणा, तेजपाल राणा, भूपेंद्र राणा, नत्था सिंह, शीशपाल राणा, विक्रम राणा, मान सिंह राणा व जग सिंह राणा मौजूद रहे।
पदमावत फिल्म के विरोध में एकजुट
आम सभा में रानी पदमावती पर आधारित फिल्म का जिक्र होते ही राजपूत समाज के लोग विरोध में एकजुट हो गए। अध्यक्ष कर्नल देवेंद्र सिंह ने कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी। फिल्म का नाम पदमावती से पदमावत करने भर से बात बनने वाली नहीं है। विडंबना है कि देश की आन बान व शान के लिए प्राण न्योछावर करने वालों का आज अपना हो रहा है। सभी ने 20 जनवरी फिल्म रिलीज करने का विरोध करने का फैसला लिया। हरियाणा सरकार से इस फिल्म को बैन करने की मांग भी की। समाज के सशक्तिकरण को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। इसके लिए गांव स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। अध्यक्ष ने धर्मशाला का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल देवेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।