सेक्टर 12 में आयोजित राहगिरी आज पूरे शबाब पर रही। इस राहगिरी में लोहड़ी व मकर सक्रांति पूरे धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान 13 नवजनन्मी कन्याओं का पूजन किया गया एवं उनकी माताओं को सम्मानित किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओअभियान एवं टीम राहगिरी ने इस कार्यक्रम को मनाया। इस दौरान बेटी बचाओ अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद तथा सरंक्षक सुभाष गुरेजा, प्रधान किरण शर्मा, महासचिव संजय बतरा, प्रेम सलूजा, राजेंद्र गुट, प्रेमलता सलूजा व अजय ठाकुर इत्यदि ने अपने अंदाज में राहगिरी में लोहड़ी व मकर सक्रांति मनाई। नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी धीरज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि सुरेश पुनिया विशिष्ट अतिथि रहे। धीरज कुमार ने एवं एक कन्या के हाथों अग्नि प्रज्जवलित कर लोहड़ी उत्सव मनाया। सभी ने मिल कर भांगड़ा किया।
उधर, मुख्य मंच पर खालसा कॉलेज के प्रोफेसर डा. बीर सिंह के नेतृत्व में गीत-संगीत एवं नृत्यों ने समां बांध दिया। नीलोखेड़ी से आए सदाबहार कलाकार कृष्ण कुमार ने भोले शंकर का विशाल रूप धारण कर माहौल को शिवमय बना दिया। शिवचन्द्र मौर्य ने भूत-प्रेत पर अभिनय किया। जबकि यश कुमार ने गण देवताओं का रोल किया। राहगिरी में लोगों की पूरी भीड़ रही। राहगिरी में भाग लेने वाले एवं लोहड़ी उत्सव में भाग लेने वाली कन्याओं और उनकी माताओं को करनाल के एसपी जेएस रंधावा आईपी आइपीएस की ओर से मैडल व स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। उधर चित्रकारी के क्षेत्र में राजीव ओहरी के निर्देशन में विभिन्न बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा लोहड़ी उत्सव पर सुंदर सुंदर पेंटिंग बनाई। विजेता छात्र-छात्राओं को रिलायंस एंश्योरेंस की ओर से सम्मानित किया गया। रिलायंस के ब्रांच मैनेजर संदीप भारद्वाज, मैनेजर हितेश, मीना, शोभा, स्वीटी इत्यदि ने भी राहगिरी का आनंद उठाया। इस अवसर पर मानव पुरी, मनोज काठपाल, संजीव नरवाल, राजेश्वरी रंधावा, सुरेंद्र मरवाहा, डा. पवन, अलकेश ढींगरा व भारी संख्या में कर्णनगरी के लोग मौजूद रहे।