करनाल/कीर्ति कथूरिया : एनसीसी कार्यालय, मेरठ रोड, 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल में एक बैठक का आयोजन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश आर्य की उपस्थिति में किया गया।
जिसमें सभी करनाल के निजी अथवा सरकारी विद्यालयों के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर्स एवं केयरटेकर ने भाग लिया। इस अवसर पर कर्नल नरेश आर्य ने बताया कि एनसीसी में कनिष्ठ वर्ग के छात्रों को एनसीसी में प्रवेश देने के लिए नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखें।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष एनसीसी ए सर्टिफिकेट के लिए सिलेक्शन होगी और 2 वर्ष के अंतराल में एक 10 दिवसीय कैंप भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें 10 दिन रहना अनिवार्य है। यदि कोई एनसीसी कैडेट 10 दिन का कैंप नहीं करता तो वह ए सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा नहीं दे पाएगा।
इस अवसर पर एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर आरएस तोमर, डॉ. केवल कृष्ण, सुदेश, रविंदर यादव, अमित चौधरी, हितेश गुप्ता, नीलम देवी, सुनील कुमार, राहुल कुमार, साहिल अरोड़ा, नीलकंठ गौर, रोहतास कुमार, वीरेंद्र कुमार, गोविंद शर्मा, कवलजीत कौर, माया वर्मा, प्रियंका शर्मा, प्रतिभा सिंह, परमजीत दहिया,सूबेदार विक्रम सिंह, संत कुमार, बीएचएम सत्यवान, हवलदार मंगत, मुकेश, जयदीप, योद्धा, उपाधीक्षक पाला राम, प्रशिक्षण क्लर्क मेघा उपस्थित रहे।