करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में क्रिटिकल बूथों की पहचान करने के लिये आज उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने यहां जिला सचिवालय में उप पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। इसमें पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण भी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने हलका इंद्री, करनाल, नीलोखेड़ी, असंध और घरौंडा हलका के उन गांवों के बूथों के बारे में विचार-विमर्श किया जहां चुनाव के दौरान अप्रिय घटना की आशंका है।
चुनाव शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के लिये इन बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा। एसपी श्री सहारण ने ऐसे कुछ गांवों में दौरा करने के लिये उप पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये। उपायुक्त ने डीएसपी को उन लोगों पर भी नजर रखने के निर्देश दिये जिनकी पृष्ठभूमि आपराधिक रही है।
उन्होंने बताया कि क्रिटिकल बूथों की सूची आयोग को भेजी जाएगी ताकि इन पर अर्ध सैनिक बलों के अतिरिक्त जवान तैनात किये जा सकें। करनाल विधानसभा क्षेत्र में क्रिटिकल बूथों की संख्या सबसे कम है। एसपी ने डीएसपी को हर गांव के किसी न किसी मौजिज व्यक्ति को मोबाइल नंबर भी रखने के निर्देश दिये ताकि जरूरत पड़ने पर उससे संपर्क किया जा सके।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी। प्रत्याशी के साथ चार अन्य व्यक्ति निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन के लिये आ सकते हैं। सौ मीटर दूरी के अंदर केवल तीन गाडिय़ों के आने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट के बारे में जल्द से पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी जायेगी।
इस मौके पर एडीसी अखिल पिलानी, एसपी दीपक सहारण, अतिरिक्त एसपी प्रबीना पी, करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, घरौंडा के राजेश सोनी, असंध वीरेंद्र ढुल, इंद्री के अशोक कुमार, नगराधीश शुभम, तहसीलदार चुनाव जयवीर सिवाच, डीएसपी मनोज, गुरमेल, विजय कुमार, वीर सिंह, सोनू नरवाल, नायब सिंह, परमजीत आदि मौजूद रहे।