करनाल की महापौर रेनू बाला गुप्ता ने शुक्रवार को स्थानीय पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक के कार्य की नारियल फोडक़र विधिवत शुरूआत की। इस पर जिला विकेन्द्रीकरण योजना के तहत 10 लाख रूपये की राशि खर्च होगी और यह कार्य नगर निगम करवाएगा। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रवीन भारद्वाज, उप प्राचार्य लोकेश त्यागी, वार्ड-8 के पार्षद सुदर्शन कालड़ा, निगम की सहायक इंजीनियर मोनिका शर्मा और कॉलेज स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे। गौर हो कि इससे पहले भी नगर निगम की ओर से महाविद्यालय में 10 लाख रूपये की लागत से इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक के कार्य और विद्यार्थियों के बैठने के लिए सीमेंटिड बैचों की व्यवस्था करवाई गई थी। इसी तरह के कार्यों की व्यवस्था अब दोबारा की जा रही है अर्थात 10 लाख रूपये की राशि में से पेवर ब्लॉक के कार्य के साथ-साथ करीब 30 बैंच भी रखीदे जाएंगे।
इस अवसर पर मेयर ने कहा कि पेवर ब्लॉक से स्टेज के 10 फुट आगे ओर इसके दोनो ओर तथा पुस्तकालय के आगे 8-8 फुट चौड़े पाथ बनाए जाएंगे। सुंदर घास लगा बीच का स्पेस खाली रहेगा। इंटरलॉकिंग से लाईब्रेरी में जाने वाले विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी और इस जगह की सुंदरता भी बढ़ेगी। उन्होने बताया कि इस कार्य की स्वीकृति के लिए पार्षद सुदर्शन कालड़ा ने विशेष रूचि दिखाई है। उन्होने युवाओं से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान से जुड़े रहे। शहर में जहां भी गंदगी दिखाई दे, उसकी शिकायत नगर निगम के टोल फ्री नम्बर 1800 180 2700 पर कॉल करके उसका निस्तारण करवाएं। स्वच्छता एप के माध्यम से भी ऐसी समस्या का समाधान करवाया जा सकता है। जो व्यक्ति खुले में कूड़ा-कचरा डालते या गदंगी फैलाता दिखाई दे, उसे भी जरूर टोकें और ऐसा ना करने के लिए जागरूक करें इसके पश्चात मेयर ने महाविद्यालय के युवाओं की जागरूकता रैली में शिरकत कर उनका मनोबल बढ़ाया। रैली का आयोजन राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में किया गया था। यह रैली महाविद्यालय से शुरू होकर सैक्टर-14 से गुजरकर कॉलेज में ही समाप्त हुई। इसमें शामिल युवाओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, युवा भारत और स्वच्छ भारत के नारे लगाकर नागरिकों को एकता समरसता और स्वच्छता का संदेश दिया।