करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल पुलिस अधिकारी एएसपी प्रबिना ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है और वर्तमान समय में खेलों मेंं करियर बनाने की भी अपार संभावनाएं हैं।
एएसपी बी-24 बेडमिंटन अकादमी की ओर से आयोजित बेडमिंटन टूर्नामेंट के उदघाटन अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित कर रही थीं। टूर्नामेंट में यूपी, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा उत्तराखंड व पंजाब के खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। इस मौके पर अकादमी संचालक नरेंद्र कुकरेजा व रवि भाटिया ने मुख्य अतिथि एएसपी प्रबिना को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
टूर्नामेंट का उदघाटन एएसपी ने रिबन काट कर किया। पहले राउंड के परिणामों की जानकारी देते हुए नरेंद्र कुकरेजा व रवि भाटिया ने बताया कि लडक़ों के अंडर-13 आयु वर्ग में आरव ने सोहम, गर्व ने राघव, जशमंजोत ने अराधेय, गर्वित ने कबीर, लक्षित ने केशव, हर्षमन ने आदित, आरव ने अंशुमन, परनीत ने मनवीर, रणविजय ने शौर्य, सोमिल ने जीवेश तथा आरव ने मिहेर को हराया।
लड़कियों के अंडर-9 आयु वर्ग में अवनी कुकरेजा ने अनविका व मीरा ने हिमानी का पराजित किया। अंडर-11 आयु वर्ग में आलियाना ने अदविका तथा सानवी ने लविशा को हराया। अंडर-13 आयु वर्ग में हर्षमिता ने धान्य को हराया। कोच शिवम, शालू व निखिल मुंजाल के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इस मौके पर एडवोकेट यश चोपड़ा, एडवोकेट विकास, एडवोकेट विजय व दीपक कुमार मौजूद रहे।