करनाल/कीर्ति कथूरिया : शहर की मुख्य सडकों से अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर नगर निगम की सफाई शाखा के प्रवर्तन दल द्वारा गुरूवार को पुन: अभियान चलाया गया। इस दौरान पुरानी सब्जी मंडी स्थल पर लगी करीब दो दर्जन रेहड़ियों को कर्ण (मुगल) कैनाल स्थित अस्थाई मंडी भेजा गया।
इसके अतिरिक्त सब्जी मंडी रोड पर खड़ी रेहड़ियों को भी अस्थाई मंडी में भेजा गया तथा सभी रेहड़ी संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि इस स्थान पर कोई रेहड़ी नहीं लगाई जाएगी।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने कार्रवाई की जानकारी देते बताया कि निगम की ओर से पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में लगने वाली तमाम रेहड़ियों को कर्ण कैनाल स्थित अस्थाई मंडी में शिफ्ट करवाया गया था। परंतु फिर भी कुछ रेहड़ी संचालक दोबारा इस स्थान पर अपनी रेहड़ियों को लगा रहे थे, जिसे लेकर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि सभी रेहड़ी संचालकों को चेताया गया है कि दोबारा पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में रेहड़ी लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन दल रोजाना यहां का दौरा करेगा। अगर कोई रेहड़ी दोबारा लगी मिली, तो उसे सामान सहित कब्जे में लिया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा, जो 500 रुपये से 5 हजार रुपये तक का हो सकता है।
इसके अतिरिक्त प्रवर्तन दल ने बलड़ी बाईपास चौक से इन्द्री रोड स्थित नए बस स्टैण्ड को जाने वाले रास्ते पर अवैध रूप से लगाए गए खोखे और रेहड़ियों को भी हटाया। इस दौरान करीब 35 खोखे व रेहड़ियों को हटाया गया है। कार्रवाई के दौरान सभी को चेतावनी दी गई है कि कोई भी दोबारा इस स्थान पर खोखा या रेहड़ी इत्यादि को लगाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
निगमायुक्त ने सभी रेहड़ी संचालकों से पुन: अपील की है कि वे शहर में यातायात व सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि वे अपनी मनमर्जी से कहीं भी सड़क पर रेहड़ी या खोखा इत्यादि न लगाएं, जिससे यातायात बाधित हो।
उन्होंने दुकानदारों से भी अपील करते कहा है कि बाजारों में लोगों का आवागमन रहता है। ऐसे में दुकानदार अपनी सीमा से आगे सामान को न रखें, ताकि अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न ना हो सके।
कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल में मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा, सफाई निरीक्षक ऊषा रानी तथा उनकी टीम मौजूद रही।