करनाल/कीर्ति कथूरिया : एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन करनाल में करप्शन फ्री इंडिया शीर्षक पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ निशा गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में हुआ।
इस अवसर पर नैशनल सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में स्कूल के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर करप्शन फ्री इंडिया शीर्षक पर स्लोगन राइटिंग कर करप्शन फ्री इंडिया का संदेश दिया। प्रतिभागियों ने करप्शन फ्री इंडिया पर उत्कृष्ट स्लोगन प्रस्तुत किए।
सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। प्रथम विजेता वंशिका को इक्कीस सौ रूपये, द्वितीय विजेता दिव्यांश को ग्यारह सौ रूपये और तृतीय विजेता सौम्या रावत को पांच सौ रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। सांत्वना पुरस्कार दो सौ पचास रूपये सियांशी, लक्षित, खुशी एंव नित्या को दिया गया। स्कूल स्टाफ सपना एंव ज्योति का प्रोजेक्ट में विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि फाउंडेशन के करप्शन फ्री इंडिया अभियान के अंतर्गत काफी प्रोजेक्ट किये जा रहे हैं जिससे लोगो में जागरूकता आ रही है। डॉ निशा गुप्ता ने कहा की फाउंडेशन द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता के लिए विशेष कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर राखी गर्ग ने कहा कि सभी के जागरूक होने से ही करप्शन फ्री इंडिया बनाना सम्भव होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से राखी गर्ग, कृष्णा गुप्ता, अनिल गुप्ता, अजीत राही, मेघा बंसल, विम्मी मलिक, अरुणा गुप्ता, प्रिया जैन, डॉ अमरजीत कोहली, फिरदौस अली, मुकेश कुमार, राजन छिब्बर, पुनीत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।