करनाल/कीर्ति कथूरिया : थाना कुंजपुरा में क्षेत्र के गांव रसूलपुर कला से एक चोरी की शिकायत प्राप्त हुई, जिस संबंध में थाना कुंजपुरा में मुकदमा नंबर 92/2024 धारा 457,380 भा.द.स. दर्ज किया गया,
पुलिस अधीक्षक करनाल दीपक सहारन भा.पु.से. द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच की जिम्मेवारी CIA-2 इंचार्ज निरीक्षक मनोज कुमार को सौंपी, जिन्होंने ASI देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की।
ASI देवेंद्र सिंह ने दिनांक 28-03-2024 की शाम को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके कलवेड़ी मोड़ से एक *आरोपी……. गुलशन उर्फ जंगली पुत्र रणधीर सिंह गांव खराजपुर थाना कुंजपुरा को गिरफ्तार किया*,
जिसे आज माननीय अदालत के सामने पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। दौराने रिमांड आज आरोपी के कब्जे से *बरामदगी…… एक सबमर्सीबल पंप की मोटर, करीब दो क्विंटल पुराना लोहे का सामान और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।*
इस संबंध में जानकारी देते हुए इंचार्ज CIA-02 निरीक्षक मनोज वर्मा ने बताया कि आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था जो आरोपी के साथी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है लेकिन बहुत जल्द उसे भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना कुंजपुरा में एक चोरी का मामला दर्ज है जिसमें वह गिरफ्तार भी हो चुका है, लेकिन अभी वह जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था और उसने इस वारदात को अंजाम दिया।