भयंकर ठंड के चलते हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने राज्य के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दीं हैं। बता दें कि, शीतकालीन अवकाश के रूप में यह छुट्टियां 8 जनवरी को खत्म होने वाली थी
उसके ठीक एक दिन पहले शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाए जाने के आदेश दिए हैं।शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि बच्चों को बीमारियों से बचने बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है इस दौरान अगर कोई स्कूल खुला पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
शिक्षामंत्री के आदेशानुसार, प्रदेश के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को 14 जनवरी तक ठंड के चलते बंद रखा जाए।