करनाल/कीर्ति कथूरिया : मेरा मिशन स्वच्छ भारत के अंतर्गत मिशन संचालक दिनेश गुलाटी ने योग को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचाने और लोगों को स्वस्थ करने का अभियान जारी है।
उनकी इस अभियान के तहत तिकोना पार्क सेक्टर 6 में शिक्षक देवेश भाटिया द्वारा चार दिवसीय योग शिविर आयोजित किया गया है।शिविर के पहले दिन संजय बटला प्रतिनिधि मुख्यमंत्री हरियाणा और उनके साथ वार्ड पार्षद मति मेघा भंडारी ने शिरकत की।
संजय बटला और मेघा भंडारी अपनी शुभकामनाएं और बधाई देते हुए बोला की दिनेश गुलाटी आपने और आपकी टीम ने समाज को स्वस्थ बनाने का जो अभियान चलाया है,वो तारीफेकाबिल है और हम प्रार्थना करते हैं जो हमारे सामने जो साधक बैठे हैं वो भी शिक्षक बने और स्वस्थ भारत की मुहिम सफल हो।
मिशन प्रमुख दिनेश गुलाटी ने प्राणायाम के अभ्यास के दौरान कहा कि स्वयं को रोगमुक्त रखने के लिए योग ही एकमात्र साधन है साथ ही साथ उन्होंने लंबी गहरी श्वास भरने के महत्व को बताते हुए कहा कि इससे शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और शरीर के प्रत्येक अंग तक शुद्ध ऑक्सीजन यानि प्राणवायु जाति है।
अंत में दिनेश गुलाटी ने मेरा मिशन स्वस्थ भारत की टीम के लिए तिकोना पार्क में योगा शेड की मांग को पूरा करने के लिए यशस्वी मुखमंत्री हरियाणा सरकार मनोहर लाल खट्टर एवम संजय बटला का,मेघा भंडारी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मिशन के सभी शिक्षक,और काफी मात्रा में साधक मौजूद रहे।