करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन द्वारा समय-समय पर थाना, चोंकियों के अनुसंधान अधिकारियों के साथ बैठक की जाती रही है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुसंधान अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए जाते रहे है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में थाना साइबर के सभी अनुसंधान अधिकारियों के साथ बैठक की।
अधीक्षक महोदय द्वारा थाना में लंबित पड़े मुकदमों का कारण जाना गया और कारणों को जानकर उन मुकदमों को जल्दी निपटाने के दिशा निर्देश दिए। अधीक्षक महोदय ने थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को प्राप्त कर उनको तुरंत अनुसंधान अधिकारी को मार्क करने और उनको निर्धारित समय में निपटाने के भी निर्देश दिए।
अधीक्षक महोदय ने थाने की समस्याओं को भी सुनकर उनका समाधान किया। इस मीटिंग में एडिशनल एसपी करनाल प्रभिना पी, प्रबंधक थाना साइबर निरीक्षक राजीव, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक करनाल एसआई सतपाल और थाना साइबर के सभी अनुसंधान अधिकारी और स्टॉफ मौजूद रहा।