करनाल/कीर्ति कथूरिया : एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा राजकीय कन्या विद्यालय रेलवे रोड में भ्रष्टाचार मुक्त भारत-ईमानदारी से भ्रष्टाचार खत्म करें शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ निशा गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ एंव राखी गर्ग, राष्ट्रीय मुख्य निदेशक, महिला प्रकोष्ठ की देखरेख में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा व राष्ट्रीय महासचिव पवन शर्मा ने की। प्रतियोगिता में सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल डॉ निशा गुप्ता, राखी गर्ग व शैली शर्मा ने सत्यनिष्ठा से अपना रिजल्ट निकाला।
प्रथम पुरस्कार इकत्तीस सौ रूपये सलोनी, द्वितीय पुरस्कार इक्कीस सौ रूपये जिया व तृतीय पुरस्कार ग्यारह सौ रूपये तान्या को मिला, सभी प्रतिभागियों को उपहार एंव सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, इस अवसर पर नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा भ्ष्र्टाचार उन्मूलन जागरूकता के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट आयोजित किए जाते हैं जिससे लोग जागरूक होते हैं।
इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में सच्चाई व् ईमानदारी की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से कृष्णा गुप्ता, सावी चौधरी, अजीत राही, शैली शर्मा, सतीश मल्होत्रा, कविता मल्होत्रा, डॉ अमरजीत कौर कोहली, अनिल कुमार मदान, फिरदौस अली, अनीता शर्मा भारद्वाज, नमना अहलावत, डॉ हर्ष सेठी, डॉ स्वर्णलता काठपाल, रेखा, ममता, मधु पाठक, हरप्रीत कौर, मुकेश कुमार हरजिंदर कौर आदि उपस्थित रहे।