करनाल में कम्प्यूटर प्रोफेसनल कर्मचारियों पर पुलिस ने किया वाटर कानन का प्रयोग जाम खुलवाने के लिए किया हल्का बल प्रयोग सैंकड़ो लोगो को भगाया सभी कम्प्यूटर कर्मचारी धरना छोड़ भागे।
आज करनाल में कम्प्यूटर कर्मचारियों द्वारा करनाल स्थित मुख्य मंत्री कैम्प कार्यालय के पास प्रदर्शन किया गया था लगभग पांच सौ कर्मचारी प्रदेश भर से आये थे उन्हों ने पहले हुड्डा ग्राउंड में मीटिंग की और प्रदर्शन करते हुए आये थे लगभग दो घंटो तक उन्हों ने जाम भी लगाया था और कार्यालय पर घेराव कर जाम लगाया था
पुलिस ने दो घंटो के इन्तजार के बाद आखिर में वाटर कैनन का प्रयोग करना पड़ा वही हल्का बल प्रयोग भी किया जिस के बाद प्रदर्शनकारियों को भगाया ।
पुलिस ने दर्जनों लोगो को हिरासत में भी लिया और थाणे में ले गए इस प्रदर्शन में कुछ पुलिस वालो को भी चोट लगी