December 22, 2024
6 Feb 11

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सुरेंद्र उड़ाना को युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी दी गई इस बारे में जानकारी देते हुए सुरेंंद्र उड़ाना ने सी.एम.मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी, प्रदेश प्रभारी बिपलब कुमार देब, संगठन मंत्री फनींद्र नाथ शर्मा व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा सहित हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी पार्टी द्वारा उनको सौंपी गई है वह उसको ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाएगें।

उन्होने कहा कि हरियाणा में अब तक के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहरलाल व भाजपा के सहज सरल कर्मठ प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के कुशल नेतृत्व में भाजपा दसों सीट पर जीत दर्ज कर तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।

उन्होनें कहा कि मनोहरलाल सच्चे अर्थों में हरियाणा के लाल है क्योंकि उन्होनें हरियाणा में जातिवाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद व वंशवाद से ऊपर उठकर समग्र विकास की गाथा लिखी है। वो हरियाणा की 2.8 करोड़ जनता को ही अपना परिवार मानते है।

उन्होने कहा कि हरियाणा के इतिहास की पहली सरकार है जो भ्रष्ट अधिकारियों को जेलों मे डाल रही है। मनोहर लाल अंतोदय की भावना से वंचितो को भी निरंतर आगे बढ़ाने में लगी है। सरकार द्वारा आमजन के लिए अनेक योजानाएं बनाई गई है जिसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.