करनाल/कीर्ति कथूरिया : श्री सनातन धर्म शिव मंदिर पुराना सर्राफा बाजार की ओर से महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में सोमवार को प्रभातफेरी निकालने की शुरूआत की गई।
सुबह पांच बजे भगवान शिव की आरती के बाद प्रभातफेरी को श्री सनातन धर्म शिव मंदिर से रवाना किया गया। भगवान शिव की पालकी के साथ श्रद्धालु नाचते गाते हुए चले। जगह-जगह पालकी का जोरदार स्वागत किया गया। पुष्पवर्षा की गई।
प्रथम दिन प्रभातफेरी ने मिठ्ठन मोहल्ला, नवाब छत्ता, धोबी मोहल्ला, कोट मोहल्ला, सोरियो कुआं व जुंडला गेट की परिक्रमा की। बच्चों, महिलाओं, पुरुषों ने घरों से बाहर आकर आरती व पूजा अर्चना की और उज्जवल भविष्य के लिए मन्नतें मांगी।
जगह-जगह प्रसाद का वितरण किया गया। भजन मंडली ने जब शिव शंकर हैं भोले भाले हैं भक्तों के रखवाले गाया तो श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। सभा के प्रधान रमेश जिंदल ने बताया कि महाशिवरात्रि तक प्रभात फेरी शहर के कोने-कोने में निकाली जाएगी। भगवान भोलेनाथ की कृपा अपरंपार है।
प्रभातफेरी में शामिल होकर धर्म लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को प्रभातफेरी मिठ्ठन मोहल्ला, अशोक नगर, मोती नगर व न्यू मोती नगर में निकाली जाएगी।
पालकी के साथ चलने वालों में महासचिव गौरव गर्ग, रविंद्र बंसल, संजय गोयल, सुशील, कुलभूषण, ईलू, जयभगवान, सोनू, श्याम, प्रवीण छाबड़ा, अशोक, रोशनी, अंकिता, मनीषा व सुमन आदि शामिल रहे।