करनाल/कीर्ति कथूरिया : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के सभी विद्यार्थियों के साथ लाईव परीक्षा पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर पार्षद मेघा भंडारी ने लाईव प्रसारण को वार्ड-आठ के क्षेत्र सैक्टर-6 स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों के साथ सुना, जिसमें प्रधानमंत्री जी द्वारा बच्चों को लाईव सेमिनार के माध्यम से परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने व परीक्षा में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें बारे विस्तार से अवगत करवाया गया।
बच्चों ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए पार्षद मेघा भंडारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जब से देश एवं प्रदेश की बागडोर संभाली है तब शिक्षा प्रणाली पूरी तरह से बदल चुकी है।
आज गली के हर बच्चे को पढने का अवसर प्राप्त हो रहा है। पहले ये सुख-सुविधाएं नहीं थी, आज यह सभी सुविधाएं उपलब्ध है। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से स्कूल के सभी विद्यार्थी, स्कूल प्राचार्य प्रमोद वर्मा एवं अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।