करनाल/कीर्ति कथूरिया : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंजपुरा में मिशन बुनियाद एवं सुपर 100 के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस जागरूक कार्यक्रम में विभाग की ओर से प्रदीप कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए।
उन्होंने विस्तार से सभी विद्यार्थियों को मिशन बुनियाद कार्यक्रम के महत्व को समझाया। मैडम सुनीता कटारिया ने मिशन बुनियाद और सुपर 100 के लिए सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को विस्तार से समझाया कि कैसे विद्यार्थी अपने सपने को साकार कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मिशन बुनियाद और सुपर 100 कार्यक्रम ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने का काम कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इसमें रजिस्ट्रेशन करवाएं।
प्राचार्य सत्यवीर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन बुनियाद हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।
इस योजना के तहत 9वीं और दसवीं के चयनित विद्यार्थियों को आईआईटी, एनआईटी, एनडीए, नीट आदि कॉम्पिटेटिव एगजाम के लिए तैयार किया जाता है ताकि विद्यार्थी अपना करियर बना सकें।
इस अवसर पर प्राचार्य सत्यवीर सिंह, प्रदीप कुमार, निशा त्यागी, सुनीता, सुरेंद्र, सत्यवान, मनजीत कौर, उमा, प्रवीण आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।