करनाल/कीर्ति कथूरिया : पं. चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय, करनाल के रैड रिबन क्लब के द्वारा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रेखा त्यागी ने प्रतियोगी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।
डॉ. त्यागी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एच. आई. वी. एक वायरस होता है । जो संक्रमित व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देता है। और यही वायरस आगे चलकर एड्स का रूप धारण कर लेता है। इस बीमारी से जागरूक और सावधान होकर ही बचा जा सकता है।
रैड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. सुनील दत्त ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है। हमें कभी भी इस्तेमाल की हुई सिरिंज का प्रयोग नहीं करना चाहिए। संक्रमित रक्त नहीं लेना चाहिए। यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के साथ खाना खाने और कपड़े इस्तेमाल करने से नहीं फैलती।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नितिन बी.ए. तृतीय वर्ष रहे। द्वितीय स्थान पर विकास बी.ए. तृतीय वर्ष रहे। तृतीय स्थान पर विशाल बी.ए. तृतीय वर्ष और प्रोत्साहन हिमांशु पुरस्कार को दिया गया।
निर्णायक मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका डॉ.सरिता आर्य, डॉ. मोना बत्रा और डॉ. जतिन ने निभाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने प्रतियोगिता के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस अवसर पर रैड रिबन क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।